केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बंगले पर तैनात कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में वीआईपी बंगलों पर तैनात मुंबई पुलिस के जवान कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. मुंबई में केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले के बंगले पर तैनात एक कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.


मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मालाबार हिल्स पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं. इसके बाद वहां तैनात 6 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड के निजी सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.