कोरना वायरस का फिलहाल कोई इलाज नहीं निकला है. हालांकि ब्रिटेन में आज से वैक्सीन का मानव शरीर पर प्रयोग शुरू होगा, लेकिन जब तक यह सफल नहीं हो जाता, इससे बचने का एक ही उपाय है- अपने घरों में बैठना. पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. महाराष्ट्र में भी कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू है. इसके बावजूद पूरे प्रदेश में कुल 63 हजार लॉकडाउन उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं 14 हजार लोगों को अब तक गिरफ्तार भी किया गया है. महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है.
महाराष्ट्र पुलिस ने यह सभी मामले भारतीय दंड संहिता की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महाराष्ट्र कोविड-19 रोकथाम नियमों के तहत दर्ज किए हैं.
एक अधिकारी ने इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान लगभग 62 हजार 987 मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं 13 हजार 889 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं लॉकडाउन का पालन कराते हुए 63 पुलिकर्मी जानलेवा वायरस की चपेट में आ गए हैं. हालांकि इनमें से कुछ का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि अन्य पुलिकर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया है.
महाराष्ट्र में अबतक 5218 मामले
देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है. देश में कोरोना केस का कुल आंकड़ा 19 हजार 885 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की तादाद 15 हजार 474 है, जबकि कोरोना से देश में अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है. 3 हजार 870 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर करीब 50 लोगों की मौत हुई है.