महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,649 तक पहुंच गई है. राज्य प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी कोविड-19 के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का दावा है कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या के दोगुना ज्यादा बढ़ने की दर 1 सप्ताह है, जिसे राज्य सरकार रोक लेगी और मामले बढ़ने नहीं देगी.
राजेश टोपे ने कहा, 'कोरोना वायरस केस के दुगुने होने की दर 7.01 फीसदी है. इसका मतलब यह है कि मौजूदा आंकड़ा 7 दिन के बाद बढ़कर दोगुना हो जाते हैं, लेकिन हम इसे होने नहीं देंगे.'
राजेश टोपे ने कहा, 'हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारे पास 1,55,000 आइसोलेशन बेड हैं. कोरोना टेस्ट करने की हमारी क्षमता लीड करने लायक है. हर दिन हम 7,000 से ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं.'